वाराणसी
भवन स्वामियों को अपने भवन का स्वकर फार्म भरने के लिये प्रचार-प्रसार तेज
वाराणसी। नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम द्वारा नगर के सभी भवन स्वामियों द्वारा अपने भवन का विवरण निर्धारित प्रपत्र पर भकर जमा करने हेतु जनजागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है। नगर निगम, वाराणसी द्वारा विगत 26 अप्रैल को इस आशय का विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया गया है, जिसमें नगर के सभी भवन स्वामी अपने भवन का विवरण निर्धारित प्रपत्र आवासीय भवनों के लिये ‘‘क’’ एवं अनावासीय भवनों के लिये ‘‘ग’’ पर भरकर अपने जोनल कार्यालय में जमा कर दें, जिसकी अंतिम तिथि दिनांक-31 मई, 2023 निर्धारित की गयी है। वाराणसी के भवन स्वामियों को इस हेतु जागरूक करने के लिये नगर निगम द्वारा अपने सभी वाहनों पर फ्लैक्स/ बैनर लगाकर प्रचारित किया जा रहा है, साथ ही नगर निगम द्वारा चैराहो पर लगे पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से भी भवन स्वामियों को जानकारी दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि आये दिन कई भवन स्वामियों के द्वारा उनसे मिलकर शिकायत की जाती है कि उनके भवन का गृहकर गलत लगाया गया है, तथा उनके द्वारा उसे ठीक कराये जाने हेतु कार्यालयों में भटकना पड़ता है। अतः नगर आयुक्त द्वारा भवन स्वामियों की सुविधा हेतु हुये नगर के सभी भवन स्वामियों से अपील की गयी है कि वे अपने आवासीय/ अनावासीय भवनों का निर्धारित आवासीय हेतु प्रपत्र ‘‘क’’ या “ख” में एवं अनावासीय भवनों के लिये ‘‘ग’’ या “घ” में भरकर 31, मई 2023 तक अपने जोनल कार्यालय में आवश्यक जमा कर दें, जिसके अनुसार उनके भवन का गृहकर निर्धारित किया जा सके तथा भवन का गृहकर ठीक हो सके। भवन स्वामियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र नगर निगम, वाराणसी की वेबसाइट www.nnvns.org.in पर से डाउनलोड कर सकते हैं तथा सभी जोनल कार्यालयों में भी उपलब्ध है, से प्राप्त किया जा सकता है। नगर निगम वाराणसी द्वारा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 निर्धारित की गई है।
