अपराध
लोहता व मिर्जामुराद की संयुक्त पुलिस टीम ने पच्चीस हज़ार का इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी: चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व मे थाना लोहता व मिर्जामुराद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक धरातलीय सर्विलास व मुखबिर की सहायता से मु0अ0सं0-356/22 धारा 457,380,411 IPC थाना लोहता, मु0अ0स0-165/22 धारा 3(1) यू०पी० गैगेस्टर एक्ट थाना लोहता, मु0अ0सं0-297/ 22 धारा 457, 380, 411 IPC थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी, मु0अ0सं0-009/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लोहता, मु0अ0सं0-011/2023 धारा 401,411,413,414 भादवि0 थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त साहिल उर्फ नत्थू पुत्र महेन्द्र निवासी भड़ाव थाना जन्सा जनपद वाराणसी को तथा मु0अ0सं0-010/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लोहता व मु0अ0सं0-011/2023 धारा 401,411,413,414 भा0द0वि0 थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त,आकाश कुमार पटेल पुत्र कैलाश नाथ पटेल निवासी मंगलावीर थाना मिजामुराद जनपद वाराणसी को आज अनन्तपुर रिंगरोड रेलवे ब्रिज के ऊपर थाना लोहता से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 अवैध देशी तमंचा 02 कारतूस, आला नकब चोरी का माल पीली व सफेद धातु के आभूषण तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
