Connect with us

वाराणसी

गरीबों असहाय को ठंड से निजात दिलाने हेतु बांटी गई कंबल

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी।वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत व स्वर्गीय कलावती देवी रघुनाथ प्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर आज हुकूलगंज स्थित संस्था के कार्यालय में अध्यक्ष व ट्रस्ट के डायरेक्टर प्रमोद अग्रहरी की ओर से आज वृद्ध विधवा गरीब व असहायो को 300 से ज्यादा कंबल वितरित किया गया ,जिसे पाकर जरूरतमंद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रोहनिया के विधायक सुनील पटेल विशेष अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय दिलीप सोनकर जी लक्ष्मी मेडिकल से डॉक्टर अशोक राय एसीडीपी ममता रानी चौधरी महिला थाने की इंस्पेक्टर सुमित्रा सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब असहाय वृद्ध विधवा की सेवा करना महान धर्म है इससे बड़ी कोई और पूजा नहीं हो सकती कि ऐसे लोगों को आवश्यकताओं की पूर्ति समाज के सभी वर्ग को करना चाहिए जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है और असहाय लोगों को इस बात का एहसास होता है कि समाज में हमारी भी सुधि लेने वाला कोई व्यक्ति है गरीबों की सेवा ही परमात्मा की सेवा के समान होता है और सच्ची सेवा होता है गरीबों में परमात्मा का वास होता है उनकी सेवा करने से शक्ति मिलती है गरीबों की सेवा से जितना पुणे अर्जित होता है उतना किसी कार्य से नहीं होता है निस्वार्थ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी महामंत्री सनी जोहर कोषा अध्यक्ष चंद्र भूषण दास अमित सिंह सोनिया अनिल पटेल मंगला पटेल विष्णु मोदनवाल बबलू गुप्ता संजय गुप्ता बबलू चौहान लल्लू यादव उपाध्यक्ष रवि धावरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जयसवाल रवि सर्राफ आनंद सोनकर बबलू गुप्ता बबलू चौहान लक्शा मनोज अग्रहरि मनीष गुप्ता विजय टेंट प्रतीक गुप्ता अक्षत बर्मन भरत रस्तोगी संदीप गुप्ता रिचा रानी शिवानी अग्रहरी महिला मंडल अध्यक्ष सारिका अग्रहरि इत्यादि उपस्थित थे और कार्यक्रम का संचालन वार्ड नंबर 7 नई बस्ती के तेजतर्रार सभासद जय सोनकर धन्यवाद ज्ञापन हरि शंकर अग्रहरी ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page