वाराणसी
मकरसंक्रांति के अवसर पर अग्रवाल महासभा के सेवा शिविर में दस हजार श्रद्धालुओं ने स्वल्पाहार ग्रहण किया

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।मकरसंक्रांति के अवसर पर चौक स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के पास अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा देश विदेश से स्नान दान के लिए आये हुए श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया गया। शिविर में सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी। शिविर में लखनऊ,मध्य प्रदेश, सहित नेपाल से आकर पवित्र गंगा स्नान एवं दान करने के पश्चात सभी दर्शानार्थियों ने चूड़ा मटर के साथ चाय ग्रहण किया। दोपहर तक शिविर में लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने सेवा शिविर का लाभ उठाया। इसके पूर्व शिविर का उद्धघाटन श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ ने भगवान को भोग लगाकर किया।
उक्त अवसर पर महासभा अध्यक्ष प्रद्युम्न अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ मधु अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, बृज कमल दास अग्रवाल, नारायण अग्रवाल ‘सीए’, योगेश अग्रवाल ‘पासा वाले’, डॉ अजय अग्रवाल, अतुल गर्ग, दिनेश अग्रवाल, बॉबी अग्रवाल, मनीष गुप्ता, राज किशोर अग्रवाल, इत्यादि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संयोजन मोहन अग्रवाल ‘छत्ता तले’ एवं विनय अग्रवाल एवं सभी के प्रति आभार आमोद अग्रवाल ने व्यक्त किया।