Connect with us

वाराणसी

एनडीआरएफ ने दिया नेहरू युवा केंद्र संगठन के वालंटियर्स को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

Published

on

वाराणसी। 11 एनडीआरएफ वाराणसी के कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में आज वाहिनी मुख्यालय में नेहरू युवा केंद्र संगठन के वालंटियर्स के 08वें बैंच का छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न किया गया। उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष आने वाली आपदाओं में राहत व बचाव कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में 11 एनडीआरएफ वाराणसी द्वारा एनसीसी, सिविल डिफेन्स, नेहरु युवा केंद्र, होम गार्ड और आपदा मित्रों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे आपदा के समय ये इकाइयाँ राहत, खोज व बचाव कार्य में सहयोग कर सकें। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य पूरे उत्तर प्रदेश में इन इकाइयों और अन्य स्वयं सेवी संस्थानों को किसी भी आपदा से लड़ने के लिए परिपक़्व बनाना है जो एक प्रशिक्षित रेस्क्यूर्स की तरह लोगों की मदद कर सकें और एक आपदा प्रतिरोधक समाज के निर्माण करने की मुहिम में मदद कर सकें। नेहरू युवा केंद्र संगठन के वालंटियर्स के प्रशिक्षण के इस 08वें बैंच मे उत्तर प्रदेश के ज़िला कनौज के प्रशिक्षणार्थीओं ने सफलतापुर्वक अपना प्रशिक्षण पुरा किया। एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा राहत-बचाव की विभिन्न तकनीकों के साथ प्राथमिक उपचार और मौजूदा तकनीकों के इस्तेमाल दामिनी ऐप, मौसम ऐप, भूकंप ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ विभिन्न संस्थानों को आपदा के गुर सिखा रही है तथा जनसामान्य के लिए बड़े पैमाने पर वाराणसी व अन्य जिलों में समय-समय पर जागरूकता अभियानों के माध्यम से एनडीआरएफ लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करने का भी काम कर रही है। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर नेहरू युवा केंद्र संगठन के वालंटियर्स निश्चित रुप से आपदा के दौरान अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर पाएंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa