वाराणसी
रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा 1100 साड़ी का विशाल वितरण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा दिवाली के शुभ अवसर पर जंसा कि ग्रामीण महिलाओं को मंडलाअध्यक्ष- रो अनिल अग्रवाल जी एवं उनकी धर्मपत्नी मंडल की प्रथम महिला कविता अग्रवाल /
एवं दयाशंकर मिश्र दयालु- राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की गरिमामयी उपस्थिति एवं क्षेत्रीय विधायक नीलू पटेल, व 10 गांव के प्रधान एवं, अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति के बीच1100महिलाओ को साड़ी वितरण किया गया, इस अवसर पर रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष मनोज जाजोदिया ने बताया कि यह हमारे रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल के लिए गौरव की बात है सभी सदस्यों के सहयोग से अद्भुत कार्यक्रम संपन्न हो पाया
कार्यक्रम में मंडलायक्ष अनिल अग्रवाल जी ने रोटरी क्लब कार्यों की काफी प्रशंसा की और बताया यह रोटरी क्लब सेंट्रल सेवा कार्यों में हमेशा आगे रहता है।
मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिस तरह रोटरी काम कर रही है वह समाज के लिए उदाहरण है ऐसी निस्वार्थ सेवा भाव से समाज में सभी को सीखने की जरूरत है
जिस प्रकार क्लब के सदस्य अपना धन एवं समय देकर समाज सेवा कर रहे हैं सचमुच वह बहुत ही प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम संयोजक पवन सिंह ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंडलध्यक्ष संजय अग्रवाल अजय खरे, डॉ आशुतोष अग्रवाल दीपक अस्थाना, ललित गुप्ता सतीश बजाज, अजय सिंह, राजेश भाटिया सीमा अग्रवाल, श्याम तुलसियान, अजय गौतम, विशाल अरोड़ा, कपिल देव, स्मिता भार्गव, आशा जाजोदिया बबीता जाजोदिया, अशोक अग्रवाल डॉ गौरव गुप्ता, गोविंद कृष्णानी, संजीव साह, धीरेंद्र मारोलिया,
अजय सिंह, राज कपूर, डॉ ऋतु गर्ग, उषा सिंह, मधु शाह, रेखा कपूर, गीता मारोलिया, भागवत सिंह
आदि सदस्यों ने उपस्थित होकर इस सेवा कार्यों में अपना सहयोग दिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज जाजोदिया ने की
कार्यक्रम का सफल संचालन पवन सिंह ने किया
धन्यवाद प्रकाश डॉ ऋतु गर्ग ने किया।