अपराध
पुलिस ने अपहरण के मुकदमे में वांछित बाल अपचारी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के कुशल नेतृत्व में आज थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तख्खू की बौली बाजार के पास से मु0अ0सं0 0203/2022 धारा 363/366 भा0द0वि0 में वांछित बाल अपचारी रोहन (काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष को हिरासत में लेकर कर कब्जे से अपह्ता सोनम (काल्पनिक नाम) उम्र 13 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 घनश्याम गुप्ता थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी ग्रामीण, हे0का0 रामनिवास थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी ग्रामीण, म0का0 सोनम थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।