वाराणसी
श्रीश्री 1008 श्री अग्रसेन जयंती समारोह को भव्य एवं यादगार बनाये जाने की हुई तैयारी
श्री अग्रसेन जयंती को भव्य रूप देने को संयोजक समिति का हुआ गठन
वाराणसी| श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज कार्यालय में समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ के निर्देशानुसार आगामी श्री अग्रसेन जयंती समारोह को भव्य रूप में मनाने की रुपरेखा तय करने हेतु संतोष अग्रवाल ‘कर्णघण्टा’ प्रधानमंत्री, राकेश जैन मंत्री समाज तथा अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल सीए सहित कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल ‘आरके मार्बल’ की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 35 सदस्यों की संयोजक समिति का गठन किया गया। सफ्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत श्री श्री 1008 महाराज अग्रसेन जयंती 26 सितम्बर को मनाया जायेगा। समाज से जुड़े सभी शिक्षण संस्थाओं में सफ्ताह भर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होने की रुपरेखा तय करने हेतु तथा 2 अक्टूबर को महाराज अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी करने हेतु आमोद अग्रवाल एवं संजीव अग्रवाल ‘रुद्रा’ को सह संयोजक चुना गया।
35 सदस्यों की सूची में समाज के कर्मठ एवं निष्ठावान तथा जिन्हें समाज के कार्यक्रमों को कराने का पूर्व अनुभव हो उनको विशेष रूप से वरीयता दी गई है। संयोजक समिति में प्रद्युम्न अग्रवाल, डॉ रचना अग्रवाल, मोहन दास अग्रवाल ‘छत्ता तले’, विजय कृष्ण अग्रवाल ‘मून’, प्यारे कृष्ण अग्रवाल ‘सीए’,राम किशोर पोद्दार ‘मुग़लसराय’,सलिल अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल ‘डागिना’,अरविन्द सिकारिया,
सतीश भूषण अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल,
विवेक अग्रवाल, हर्ष वर्धन अग्रवाल, पवन मित्तल, अमित अग्रवाल ‘मिठू’, विनय अग्रवाल, श्रीमोहन अग्रवाल, पवन चैतन्यश्री, गरिमा टकसाली, सचिन अग्रवाल, श्रुति जैन,
उषा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मालिनी चौधरी, प्रियंका गोयल, वाणी अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल,
शालिनी अग्रवाल, अरुण अग्रवाल ‘बुलानाला’, पंकज अग्रवाल ‘मोहिनी कुंज’, ममता अग्रवाल, शिव शंकर दास जी, रिषिदेव अग्रवाल, मदन मोहन अग्रवाल सहित अन्य अग्र बंधु शामिल हैं।
