वाराणसी
बड़े स्तर पर की गयी व्यवसायिक भवनों की जाॅच
वाराणसी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर लगातार पाॅचवे दिन भी नगर निगम के अधिकारियों को द्वारा नगर के बड़े प्रतिष्ठानों पर जाॅच की कार्यवाही जारी रही। नगर आयुक्त के निर्देश अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा दशाश्वमेध जोन में स्थित बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की कुल 10 भवनों के गृहकर की जाॅच की गयी। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आज क्रमशः कृष्ण बुल एजेंसी, कास्मेटिक शाप, कैम्पस शूज शाप, लेडिज 1 ईयर, होटल सेन्ट्रल रेजिडेन्सी, सिटी कार्ट टायर, कपड़े की दुकान, सार्ट काम्लेक्स, टी0वी0एस0 वर्कशाप तथा जुडिया जैसे बड़े प्रतिष्ठानों द्वारा दिये जा रहे गृहकर की जाॅच की गयी। जाॅच में पाया गया कि इस सभी 10 प्रतिष्ठानों के द्वारा वार्षिक गृहकर रु0 2.86 लाख मात्र दिया जा रहा था, जाॅचोपरान्त इन सभी भवनों का गृहकर रु0 7.69 लाख निर्धारित किया गया, जिसमें रु0 4.83 लाख की कमी पकड़ी गयी।
वहीं दूसरी तरफ वरूणापार जोन के अन्तर्गत कुल 26 बड़े प्रतिष्ठानों क्रमशः कुर्मी क्षत्री धर्मशाला, सनराइज माल, प्रकाश पेट्रोल पम्प, गांधी गंगा गेस्ट हाउस, रूद्रा होटल, गणपति होण्डा, यू0पी0 मोटर्स, क्रिश्चियन धर्मशाला, होटल हवेली इन, ट्रीट बार, रियो बनारस, कादम्बरी लान, होटल जिरास, यूनियन बैंक, होटल कोस्टा रिवर, होटल वेस्ट इन, वर्कशाप, दुकान क्रिलनिक, होटल पिनाकल, टाटा शोरूम, गारमेण्ट शोरूम, इलेक्ट्रिकल शोरूम, होटल, टाईल्स शोरूम की जाॅच की गयी। जाॅच में पाया गया कि इन सभी 26 प्रतिष्ठानों के द्वारा वार्षिक गृहकर रु0 16.19 लाख दिया जा रहा था, जाॅचोपरान्त इन सभी भवनों का गृहकर रु0 43.18 लाख निर्धारित किया गया, जिसमें रु0 26.99 लाख की कमी पकड़ी गयी। इस प्रकार नगर निगम के द्वारा कुल 36 भवनों की जाॅच में रु0 31.81 लाख की गृहकर में कमी पकड़ी गयी। आज के इस जाॅच अभियान में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0 मिश्र, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जितेन्द्र कुमार आनंद, जोनल अधिकारी प्रमिता सिंह, कर अधीक्षक विपिन कुमार उपाध्याय, विनय कुमार मौर्य एवं क्षेत्रीय कर अधीक्षक एवं कर निरीक्षक शामिल थे।
