अपराध
फूलपुर पुलिस ने तीन शातिर चोर को किया गिरफ्तार

- कब्जे से चोरी के 5 मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन तथा दो अदद बैटरी बरामद
- वाराणसी| अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बरही कला बॉर्डर के पास से 03 अभियुक्त रविन्द्र कुमार, श्रवण कुमार गौतम उर्फ लल्ला तथा रोहित सरोज को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 5 मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन तथा दो अदद बैटरी बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 325/2022 धारा 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का में उ0नि0 प्रकाश कुमार- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह – थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 हर्षवर्धन सिंह- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण , हे0का0 योगेन्द्र यादव- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण, आरक्षी अश्वनी कुमार – थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण, आरक्षी आकाश कुमार – थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण, का0 दीवाकर गुप्ता- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।
Continue Reading