वाराणसी
पोस्ट मास्टर जनरल की अध्यक्षता में डाक अदालत का आयोजन
वाराणसी| सहायक निदेशक कार्यालय पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में डाक सेवाओं के उपभोक्ताओं की समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी में डाक अदालत का आयोजन पोस्टमास्टर जनरल की अध्यक्षता में सभागार कक्ष, कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी क्षेत्र, (द्वितीय तल, कैंट प्रधान डाकघर, वाराणसी) में होना सुनिश्चित हुआ है।
डाक आदालत में डाक विभाग की सेवाओं से सम्बंधित समस्याओं/ शिकायतों विशेषत: स्पीड पोस्ट/बीमाकृत/पंजीकृत वस्तुओं/बचत बैंक/मनीऑर्डर सेवा/डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
डाक अदालत पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी , अपनी समस्याओं/ शिकायतों के निदान हेतु डाक अदालत में उपस्थित होने के इच्छुक उपभोक्ता गण अपनी शिकायतों/ समस्याओं के पूर्ण विवरण इस कार्यालय को 22 जुलाई तक अवश्य उपलब्ध करा दें ।
इस अदालत में उन्हीं मामलों को विचार हेतु स्वीकार किया जाएगा, जिन मामलों को सम्बंधित डाक मंडलों में प्रस्तुत करने के बाद भी अभी तक समस्या का निराकरण नही हुआ है।
अत: परिवाद के साथ सम्बंधित डाक मंडलों में परिवाद प्रस्तुत करने का साक्ष्य भी संलग्न करना होगा।