अपराध
रोहनियां पुलिस टीम नें छितौनी गाँव के मौनी बाबा कुटिया परिसर में हुए हत्या का 72 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। विगत 23 मार्च की रात में ग्राम छितौनी स्थित मौनी बाबा कुटिया परिसर में सूर्यबली यादव पुत्र स्व0 रघुनाथ यादव निवासी ग्राम खनाव थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी की हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में परिवारीजन के तहरीर के आधार पर 24 मार्च को मुकदमा धर्मेन्द्र मिश्रा, बेला व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पंजीकृत कराया गया था । धटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमित कुमार वर्मा वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पाण्डेय वाराणसी ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश कुमार राय द्वारा जिले की क्राइम ब्रांच व थाना रोहनियाँ पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर घटना का सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।
रविवार को धरातलीय सुचना व संकलित अन्य साक्ष्य संकलन से अभियुक्त बेला उर्फ शिवकुमार राजभर पुत्र स्व0 विश्वनाथ नि0 अमराखैराचक थाना रोहनियाँ वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष व घटना में शामिल और दूसरा संजय राजभर पुत्र स्व0 लल्लन राजभर निवासी छितौनी कोट थाना रोहनियाँ वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष व तीसरा करन जायसवाल पुत्र विजय शंकर निवासी बच्छाँव थाना रोहनियाँ वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। थाना रोहनियाँ पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर ग्राम करसड़ा बाजार तिराहा थाना रोहनियाँ के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो बताये कि मन्दिर की देखभाल करने वाले संरक्षक की मृत्यु के पश्चात आश्रम के बगल के गाँव खनांव के रहने वाले सूर्यबली यादव द्वारा आश्रम का देखरेख किया जा रहा था। अभियुक्त बेला उर्फ शिवकुमार राजभर उनको हटाकर मन्दिर की देखरेख करना चाहता था । अतः करन जायसवाल व संजय राजभर को बताया कि सूर्यबलीके पास काफी पैसा है । यदि उसे मार दिया जाये तो पैसा हम लोगो को मिल जायेगा तथा मै मन्दिर का देखरेख करने लगूंगा । 23 मार्च को रात्रि करीब 10.30 बजे करन जायसवाल व संजय राजभर शराब की शीशी लेकर मन्दिर परिसर में आये । बेला राजभर मन्दिर के अन्दर पहले से ही मौजूद था । बेला राजभर द्वारा मन्दिर का गेट खोला गया तथा करन जायसवाल व संजय राजभर बेला के साथ मन्दिर के अन्दर चले गये तथा वहां शराब पिये। इन लोगों की आपस में बातचीत की आवाज सुनकर सूर्यबली यादव उन लोगो के पास आये तथा नाराजगी व्यक्त किये और डांट कर बोले कि यहां से बाहर चले जाओ। जिसपर तीनो ने मिलकर डंडा, ईट व पत्थर से मार कर सूर्यबली यादव की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये।
अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक बांस का डंडा बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, वरि0उ0नि0 जमीलुद्दीन खान, उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा, का0 अखिलानन्द पटेल, का0 ब्रम्हानन्द पासवान, का0 अशोक चौहान थे।