गोरखपुर
पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, नामजद आरोपी सहित दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेंवड़ा निवासी राधेश्याम यादव पुत्र स्व. रामजी यादव की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने श्रीलाल यादव पुत्र स्व. चन्द्रिका यादव सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352 व 351(3) के तहत कार्रवाई की है।
तहरीर के अनुसार, बीते गुरुवार की शाम लगभग सात बजे बनकटवा पुलिया के पास पुरानी रंजिश को लेकर श्रीलाल यादव अपने दो अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए राधेश्याम यादव के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।
