वाराणसी
छुट्टा पशुओं ने दुधारू गाय पर किया हमला, दोनों सींग टूटे
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र में इन दिनों छुट्टा पशुओं का आतंक अधिक हो जाने से किसान व पशुपालक काफी परेशान हैं। गुरुवार की अर्धरात्रि को क्षेत्र स्थित बंशीपुर गांव निवासी पशुपालक बालकरन यादव के बरद्वार में बंधी दुधारू गाय पर छुट्टा पशुओं ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया, जिसमें गाय के दोनों सींग टूट गए।
इधर गाय के रंभाने पर जागे पशुपालकों ने जब उन्हें भगाने का प्रयास किया तो वे उन्हीं को मारने दौड़े। उनके आक्रामक रुख से लोग बाल-बाल बचे।
वहीं शुक्रवार की सुबह पशु चिकित्सकों को बुलाकर घायल गाय का इलाज कराया गया। पशुपालक बालकरन यादव ने बताया कि ये छुट्टा पशु किसानों की खेती को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं, वहीं समूह में घूमते हुए दरवाजे पर बंधे मवेशियों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। इन छुट्टा पशुओं की वजह से पशुपालक व किसान सभी परेशान हैं।
शुक्रवार को तहसील राजातालाब पहुंचे ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारियों को एक पत्रक देकर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए छुट्टा पशुओं को पकड़कर सरकार द्वारा निर्धारित पशु आश्रय स्थलों पर भिजवाने की मांग की।
