वाराणसी
ठंड बढ़ते ही बिजली खपत ने तोड़ा रिकॉर्ड, आपूर्ति व्यवस्था पर बढ़ा दबाव
वाराणसी। जनपद में ठंड बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग में अप्रत्याशित उछाल दर्ज किया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि दिसंबर में बिजली खपत का स्तर गर्मी के मौसम जैसा हो गया है। बढ़ी मांग के कारण शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बार-बार ट्रिपिंग की समस्या सामने आ रही है, जिससे आम उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर महीने में सामान्य तौर पर प्रतिदिन करीब 500 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होती है, लेकिन बीते कुछ दिनों से यह आंकड़ा 550 मेगावाट के पार पहुंच गया है। यह बढ़ोतरी लगातार छह दिनों से बनी हुई है, जिसने आपूर्ति व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव डाल दिया है।
बिजली अधिकारियों का कहना है कि खपत बढ़ने की प्रमुख वजह ठंड के मौसम में घरेलू उपकरणों का अधिक उपयोग है। सर्दी से बचाव के लिए अधिकांश घरों में हीटर लगातार चल रहे हैं, जो सामान्य उपकरणों की तुलना में कहीं अधिक बिजली की खपत करते हैं। इसके साथ ही सुबह स्नान के दौरान गर्म पानी के लिए गीजर का व्यापक इस्तेमाल भी लोड बढ़ने का बड़ा कारण बन रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, हीटर और गीजर जैसे उपकरण एक साथ चलने से ट्रांसफॉर्मरों पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे फीडर ट्रिप करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। खासकर सुबह और देर शाम के समय बिजली की मांग अचानक बढ़ने से आपूर्ति बाधित हो रही है।
बढ़ती खपत और ट्रिपिंग की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग सतर्कता बरत रहा है और उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि वे आवश्यकतानुसार ही विद्युत उपकरणों का उपयोग करें। विभाग का कहना है कि लोड संतुलित रहने पर ही निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है।
