गोरखपुर
ठाकुरपुर नंबर-1 के प्रधान ने भविष्य की योजनाओं का खोला रोडमैप
गोरखपुर। चरगवां ब्लॉक की ठाकुरपुर नंबर-1 ग्राम पंचायत के प्रधान से जयदेश संवाददाता दयानन्द जायसवाल ने विशेष बातचीत की। बातचीत के दौरान प्रधान ने पंचायत में कराए गए विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
प्रधान ने बताया कि पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर सड़क, नाली, पेयजल और स्वच्छता से जुड़े कार्य कराए गए हैं। मनरेगा योजना के तहत जरूरतमंद ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया गया, वहीं पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया गया।
प्रधान ने कहा कि पंचायत में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाए रखने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नियमित सफाई और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की गई है।
भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए प्रधान ने बताया कि आने वाले समय में गांव की बची हुई कच्ची सड़कों को पक्की कराया जाएगा, जलनिकासी की समस्या को दूर करने के लिए नई नालियों का निर्माण कराया जाएगा और सार्वजनिक स्थलों पर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
प्रधान ने यह भी कहा कि पंचायत का विकास ही उनकी प्राथमिकता है और वे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान पारदर्शिता के साथ करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
