गोरखपुर
फूडकोर्ट के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी
नामी ब्रांडों से फर्जी एग्रीमेंट दिखाकर कंपनी से ऐंठे रुपये
गोरखपुर। शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फूडकोर्ट संचालन के नाम पर 1 करोड़ 48 लाख रुपये की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने नामी-गिरामी फूड ब्रांडों से फर्जी एग्रीमेंट और लेटर ऑफ इंटेंट दिखाकर एक कंपनी से करोड़ों रुपये ले लिए। जब पीड़ित कंपनी ने सच्चाई की जांच की तो सभी समझौते फर्जी पाए गए।
पीड़ित के अनुसार आरोपी ने खुद को फूडकोर्ट प्रोजेक्ट का अधिकृत प्रतिनिधि बताते हुए बास्किन रॉबिन्स, द बेल्जियन वाफल कंपनी, रोल्स सिंह, हाउस ऑफ कैंडी, फ्लेवर्स ऑफ लखनऊ, एनएस फूड्स और ‘चाय का’ समेत कई ब्रांडों के साथ करार होने का दावा किया। आरोपी ने इन ब्रांडों के नाम पर कागजात दिखाए और भरोसा दिलाया कि जल्द ही फूडकोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा।
आरोप है कि इसी विश्वास में आकर पीड़ित कंपनी ने अलग-अलग किस्तों में आरटीजीएस के माध्यम से कुल 1.48 करोड़ रुपये आरोपी को ट्रांसफर कर दिए। लेकिन समय बीतने के बावजूद न तो फूडकोर्ट शुरू हुआ और न ही किसी तरह का ठोस काम नजर आया। जब पीड़ित ने संबंधित ब्रांड कंपनियों से सीधे संपर्क किया तो खुलासा हुआ कि किसी भी कंपनी का आरोपी से कोई एग्रीमेंट नहीं है और कुछ दस्तावेजों पर किए गए हस्ताक्षर भी फर्जी हैं।
सच्चाई सामने आने के बाद पीड़ित कंपनी ने रामगढ़ताल थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, बैंक ट्रांजैक्शन और कागजात खंगाले जा रहे हैं। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल इस घटना के बाद शहर के कारोबारी वर्ग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी बड़े प्रोजेक्ट या निवेश से पहले संबंधित कंपनियों और दस्तावेजों की पूरी तरह सत्यापन जरूर करें, ताकि ऐसे ठगी के मामलों से बचा जा सके।
