गाजीपुर
पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह के छात्रों का युग्मन कार्यक्रम संपन्न
मरदह (गाजीपुर)। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह के छात्र-छात्राओं का युग्मन कार्यक्रम एसपीएस इंग्लिश स्कूल महेंगवा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह के छात्र-छात्राएं प्रधानाध्यापिका सत्यवती के नेतृत्व में सुबह बस द्वारा एसपीएस इंग्लिश स्कूल पहुंचे।

इस अवसर पर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय के विद्यार्थियों ने एसपीएस इंग्लिश स्कूल के छात्रों के साथ अकादमिक स्तर पर चर्चा की। साथ ही शैक्षणिक पाठ्यक्रम, सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों, विचारों एवं दृष्टिकोणों के समन्वय पर विस्तार से संवाद हुआ। इंग्लिश मीडियम के छात्रों के साथ पाठ्यक्रम एवं पेयरिंग लर्निंग को लेकर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान छात्र मुख्य बिंदुओं को अपनी कॉपियों में नोट करते हुए नजर आए तथा वहां के शिक्षकों और छात्रों के साथ अकादमिक चर्चा में सक्रिय सहभागिता दिखाई।
इस अवसर पर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह के सहायक अध्यापक राजेश भारती, रामानंद, उपेंद्र गोंड, रविंद्र कुशवाहा, दुर्गेश गुप्ता, पुष्पा चतुर्वेदी, रानी दुबे सहित विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
