गोरखपुर
यूपी बार काउंसिल चुनाव में बलवन्त शाही को मिल रहा अपार समर्थन, अधिवक्ताओं ने जताया पूर्ण विश्वास
गोरखपुर। महराजगंज जिले की तहसील निचलौल और नौतनवा में शनिवार को यूपी बार काउंसिल चुनाव को लेकर अधिवक्ता समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रत्याशी बलवन्त शाही एडवोकेट (पूर्व मंत्री, सिविल कोर्ट गोरखपुर) ने दोनों तहसीलों के अधिवक्ता बंधुओं से व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने अपने पक्ष में प्रथम वरीयता (1) का मत देने की अपील की।
अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने 15 सूत्रीय अधिवक्ता हितैषी कार्यक्रम को विस्तार से रखा, जिसमें वकीलों की सुरक्षा, सुविधा, सम्मान और पेशेवर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को सम्मिलित किया गया था। उनके विचारों और स्पष्ट दृष्टि को अधिवक्ताओं ने अत्यंत सराहा। अधिवक्ता बंधुओं ने हर्षध्वनि और तालियों की गूंज से उनका स्वागत कर यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि इस चुनाव में उनका मनोबल मजबूत है।
सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने क्रम संख्या 76 के सामने प्रथम वरीयता (1) का मत देकर बलवन्त शाही को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प भी लिया। अधिवक्ता समाज ने कहा कि बलवन्त शाही जैसा अनुभवी, संघर्षशील और समर्पित व्यक्ति ही वकालत पेशे के वास्तविक हितों की रक्षा कर सकता है।
कार्यक्रम में वैभव शाही, संदीप सिंह, धीरेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रवीण दूबे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में उनका समर्थन व्यक्त किया।
