वाराणसी
व्यवसायी ने गंगा में कूदकर दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
मार्केट में पैसे फंसने से बढ़ा तनाव
वाराणसी। दशाश्वमेघ थाने के बड़ा देव मोहल्ले में रहने वाले 67 वर्षीय सुरेन्द्र केशरी उर्फ मुन्ना ने गत दोपहर गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। उनका हिमांशु इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान और आवास है। परिजनों के अनुसार उनके परिवार में तीन बेटियां और एक पुत्र है।
बताया गया कि ढाई बजे वह अपने कर्मचारी के साथ घर से बिना बताए निकले और दशाश्वमेघ घाट पहुंचे। कर्मचारी ने बताया कि सुरेन्द्र ने उसे नाश्ता लेने भेजा था, लेकिन लौटने पर वे वहां नहीं मिले। जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। खोजबीन के बाद गणेश घाट पर उनका शव मिला, जिसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई।
बुधवार को पुलिस ने मामले की जांच के दौरान उनके कमरे की तलाशी ली, जहां एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। उस नोट में लिखा था कि उनके साथ धोखा हुआ है और लोग मार्केट में उनका पैसा लेकर बैठे हैं।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का कहना है कि सुरेन्द्र मेहनती और ईमानदार व्यक्ति थे। कारोबार में गिरावट के चलते वे मानसिक तनाव झेल रहे थे। करीबी मित्रों ने भी बताया कि वह आर्थिक समस्याओं को लेकर अक्सर चिंतित रहते थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव के गंभीर प्रभावों को उजागर करती है।
