गाजीपुर
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जागरूकता अभियान जारी
ग्रामीणों को गणना प्रपत्र भरने की दी गई जानकारी
सिधौना (गाजीपुर)। सैदपुर क्षेत्र के सिधौना गांव में शनिवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को मतदाता सूची अपडेट कराने की प्रक्रिया से जोड़ना और गणना प्रपत्र (Calculation Form) को सही तरीके से भरने के प्रति जागरूक करना रहा।
अभियान के दौरान अनिमेष मिश्र ने घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों को एसआईआर के महत्व, उसके नियमों और निर्धारित समय सीमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पात्र नागरिक के नाम को मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए 4 दिसंबर से पहले फॉर्म को संबंधित बीएलओ के पास जमा करना अनिवार्य है।

अनिमेष मिश्र ने गणना प्रपत्र के विभिन्न खंडों की उपयोगिता समझाते हुए कहा कि फॉर्म के शीर्ष भाग में जन्मतिथि, माता-पिता का नाम व अन्य व्यक्तिगत विवरण स्पष्ट और सही रूप से दर्ज करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति वर्ष 2003 में स्वयं मतदाता रहा है, तो उससे संबंधित जानकारी फॉर्म के नीचे बाईं तरफ भरनी होगी। जो लोग 2003 की मतदाता सूची में शामिल नहीं थे, वे अपने माता-पिता, दादा-दादी या नाना-नानी में से किसी एक की 2003 की सूची की जानकारी दाईं ओर भरेंगे।
अभियान के दौरान कई ग्रामीणों के फॉर्म मौके पर ही भरवाए गए, जिससे लोगों को प्रक्रिया तुरंत समझ में आई और अधिक सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम में समाजसेवी अमित मिश्र, रोहित मिश्र, अभिषेक मिश्र, करुणा शंकर मिश्र, अखिलेश मिश्र, सुभाष दीक्षित, आज़ाद सिंह समेत अन्य ग्रामीण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
यह जागरूकता पहल ग्रामीणों को मतदान अधिकार के प्रति सजग करने और सही जानकारी के साथ मतदाता सूची को और अधिक सटीक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
