गाजीपुर
ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में मनिहारी न्याय पंचायत विजेता
गाजीपुर। शिक्षा क्षेत्र मनिहारी के कम्पोजिट विद्यालय रामपुरजीवन परिसर में 72वीं ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार दीपक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की।
खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्मृति चिन्ह और बैज अलंकरण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, योगासन सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की गईं। विशेष प्रस्तुतियों ने अतिथियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती वर्मा ने कहा कि खेल स्वस्थ जीवन का आधार है, जो आरोग्य व खुशहाली की राह प्रशस्त करता है। वहीं विशिष्ट अतिथि ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खेल का मैदान जीवन में संघर्ष करने और मार्ग तलाशने की सीख देता है।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में शामिल सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ओमप्रकाश राम द्वारा किया गया।
