गाजीपुर
एसआईआर फॉर्म का सीधा संबंध नागरिकता और मताधिकार से
04 दिसंबर से पहले अनिवार्य रूप से जमा करें फॉर्म
नंदगंज (गाजीपुर)। जनपद के सभी नागरिकों और मतदाताओं को स्मरण रहे कि चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर (SIR) फॉर्म की अंतिम सूची 07 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। यदि इस सूची में आपका नाम शामिल नहीं हुआ तो आप भारत के मतदाता नहीं माने जाएंगे और आपकी नागरिकता पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसी कारण 09 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली पहली मतदाता सूची को मतदाताओं की सबसे महत्वपूर्ण जांच सूची माना जा रहा है।
यदि प्रारंभिक सूची में आपका नाम दर्ज नहीं होता है, तो आपको निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक होगा। पहले चरण में, आपको अपने दस्तावेज एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। दस्तावेज़ों से एसडीएम के संतुष्ट होने पर आपका नाम सूची में जोड़ा जा सकता है। असंतोष की स्थिति में मामला जिलाधिकारी के पास भेजा जाएगा।
दूसरे चरण में जिलाधिकारी द्वारा दस्तावेजों की जांच की जाएगी। यदि वे संतुष्ट हुए तो आपका नाम सुरक्षित रहेगा। अन्यथा प्रकरण राज्य स्तर पर जाएगा। तीसरे चरण में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएंगे। सीईओ द्वारा संतोषजनक पाए जाने पर ही आपका नाम मतदाता सूची में शामिल हो सकेगा।
यदि सीईओ भी संतुष्ट नहीं हुए तो 07 फरवरी 2026 को प्रकाशित होने वाली अंतिम सूची से आपका नाम स्थायी रूप से हट जाएगा, जिसके बाद आप मताधिकार से वंचित हो जाएंगे और नागरिकता समाप्त होने जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
क्षेत्रवासियों को चेतावनी सहित आग्रह किया गया है कि एसआईआर फॉर्म बनवाने या जमा करने में लापरवाही करना स्वयं तथा आने वाली पीढ़ी के लिए गंभीर परिणाम दे सकता है। क्षेत्र में अनेक लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं कि उनके माता-पिता, दादा अथवा अन्य रिश्तेदारों का नाम 2003 की मतदाता सूची में न होने के कारण उनकी पहचान प्रमाणित करना अत्यंत कठिन हो गया है। इसका समाधान बीएलओ से संपर्क कर ही प्राप्त किया जा सकता है।
यदि इस समय चूक हुई, तो भविष्य में आपके बच्चों के लिए भी पहचान संबंधी संकट खड़ा हो सकता है। इसलिए सभी नागरिक 04 दिसंबर 2025 से पहले अपना एसआईआर फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को अवश्य जमा कर दें। बीएलओ इस संबंध में घर-घर जाकर फॉर्म संग्रह करने का कार्य कर रहे हैं। देरी होने पर तहसील कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। अतः इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को समय पर पूरा करें तथा बीएलओ का सहयोग अवश्य दें।
