गाजीपुर
72वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
सादात (गाजीपुर)। ब्लॉक सादात में 72वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी सादात के प्रांगण में संपन्न हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्राथमिक स्तर पर खो-खो बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय अहियाईं ने प्रथम स्थान जबकि प्राथमिक विद्यालय मजुई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मजुई प्रथम स्थान पर रहा। कबड्डी बालक वर्ग में भी प्राथमिक विद्यालय मजुई ने प्रथम और सादात-1 ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

उच्च प्राथमिक स्तर पर खो-खो बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिवार प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सादात प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय माहपुर द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं कबड्डी बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सादात ने प्रथम और कम्पोजिट विद्यालय मजुई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका कबड्डी में कम्पोजिट विद्यालय मजुई प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिवार द्वितीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव, डॉ. बृजेश कुमार (सीएम फेलो) तथा सहायक खंड विकास अधिकारी गणेश शंकर वर्मा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राजेश यादव, संजय कश्यप, सुभाष सिंह यादव, हरिचरन यादव, सुनील यादव, संजय प्रताप बर्नवाल, विवेक यादव, लालबहादुर कन्नौजिया, नंदलाल यादव, मिथिलेश, संतोष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
