राज्य-राजधानी
देवरिया सीएमओ कार्यालय में 1500 मेडिकल क्लेम लंबित
कर्मचारियों को भुगतान के लिए महीनों तक लगाने पड़ रहे चक्कर
देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय में मेडिकल क्लेम फाइलों के निस्तारण में काफी देरी हो रही है। लगभग 1500 से अधिक मेडिकल क्लेम फाइलें महीनों से लंबित हैं। पहले जहाँ केवल 200 फाइलें लंबित थीं, वहीं अब जांच व निस्तारण की धीमी प्रक्रिया के कारण संख्या बढ़कर कई गुना हो गई है। बताया जा रहा है कि कई फाइलें 4–5 महीने से खोली तक नहीं गई हैं।
इस देरी की वजह से कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों को महीनों तक भुगतान पाने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कई विभागों जैसे कृषि, पुलिस व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की फाइलें भी क्लेम कक्ष में धूल खा रही हैं।
स्थिति की गंभीरता समझते हुए CMO डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने 7 नवंबर को मेडिकल क्लेम से जुड़े बाबुओं के पटल में बदलाव किया है। हालांकि, नये लिपिक को अभी तक क्लेम का पूर्ण चार्ज नहीं मिला है, इसलिए काम में कोई खास तेजी नहीं आई है। CMO ने निर्देश दिया है कि चार्ज मिलने के बाद फाइलों का निस्तारण तेज़ी से किया जाए।
