गाजीपुर
परिवार परामर्श केंद्र में 29 मामलों की सुनवाई, छः दम्पतियों का हुआ पुनर्मिलन
गाजीपुर। महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को पारिवारिक विवादों से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में आयोजित इस बैठक में पति-पत्नी के बीच चल रहे कुल 29 प्रकरणों पर विचार हुआ।
सुनवाई के दौरान 06 विवादित परिवारों में मध्यस्थता सफल रही, जिसमें दोनों पक्षों ने बिना किसी दबाव के आपसी सहमति से गिले-शिकवे भुलाकर साथ जाने पर सहमति जताई। केंद्र की टीम ने इन परिवारों की औपचारिक विदाई कराई।

वहीं 07 मामलों में मध्यस्थता विफल रहने पर विधिक कार्रवाई का सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई। इसके अलावा 07 मामलों में स्थिति सामान्य पाए जाने पर भी पत्रावली समाप्त कर दी गई। शेष 09 प्रकरणों में अगली तिथि निर्धारित की गई है।
इन सभी मामलों के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, महिला आरक्षी रागिनी, अभिलाषा, सबिता, सोनाली तथा आरक्षी शिवशंकर यादव सहित टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
