Connect with us

गोरखपुर

असलहे के बल पर महिला से लूट, 30 मिनट देरी से पहुंची पुलिस

Published

on

सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र के उन्‍वल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत उन्‍वल में बीती शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। तीन असलहाधारी बदमाशों ने एक महिला पर हमला कर उसके सोने के गहने लूट लिए और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।

लूट की सूचना तुरंत 112 पर दिए जाने के बावजूद पुलिस को मौके पर पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया। पुलिस की इस देरी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है, और इस घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था तथा पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, जमीला (पत्नी अख्तर) शनिवार शाम रोज की तरह अपने घर के सामने टहल रही थीं। इसी दौरान तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने अचानक उन्हें घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने पहले महिला को असलहे से धमकाया और फिर उनके सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। महिला के गिरते ही आरोपियों ने उनकी सोने की चेन और कान की बालियाँ नोचकर लूट लीं। बदमाशों ने नाक की कील निकालने की भी कोशिश की, लेकिन जल्दबाजी में वे फरार हो गए।

112 कॉल के बावजूद पुलिस 30 मिनट गायब
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार, करीब 30 मिनट तक कोई पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लोगों ने इस देरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि पुलिस समय पर आ जाती तो बदमाशों को पकड़ा जा सकता था। महिला गंभीर रूप से अचेत पड़ी रहीं, सिर से खून बहता रहा, और पुलिस का इंतजार करते-करते गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

Advertisement

इलाके में दहशत, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
इस वारदात के बाद पूरे कस्बे में भय और दहशत का माहौल है। स्थानीय महिलाओं और बुजुर्गों में डर व्याप्त है कि खुलेआम होने वाली ऐसी घटनाओं में कोई भी निशाना बन सकता है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस की गश्त कम हो गई है। लोगों ने मांग की है कि रात के समय विशेष गश्त बढ़ाई जाए और बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

परिजनों ने बताया कि गंभीर सिर की चोटों के कारण जमीला को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया है। यह घटना पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था की पोल खोलती है, और नागरिकों का कहना है कि पुलिस की यह देरी अपराधियों के हौसले बढ़ा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page