वायरल
चकिया फाटक पर अव्यवस्था से बढ़ी मुश्किलें, ट्रैफिक पुलिस नदारद
देवरिया। चकिया रेलवे फाटक पर शनिवार शाम अचानक भीषण जाम लग गया, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, लगातार ट्रेनों की आवाजाही के कारण फाटक का गेट लंबे समय तक बंद रहा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग आधे घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे। जाम में ऑफिस से लौट रहे कर्मचारी, स्कूली बच्चे, मरीज और यात्री खासे परेशान दिखे।
इसी बीच दोपहिया, ऑटो और चारपहिया वाहन आगे निकलने की होड़ में बेतरतीब ढंग से सड़क पर जमा हो गए, जिससे अव्यवस्था और बढ़ गई। मौके पर ट्रैफिक पुलिस की गैरमौजूदगी के कारण भी जाम देर तक बना रहा। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो और तस्वीरें साझा कर यातायात व्यवस्था पर रोष प्रकट किया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि चकिया फाटक पर जाम की समस्या अक्सर रहती है, लेकिन शनिवार को हालात सामान्य दिनों से अधिक गंभीर रहे। लोगों ने प्रशासन से रेलवे फाटक के पास वैकल्पिक मार्ग या फ्लाईओवर जैसी स्थायी व्यवस्था बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से राहत मिल सके।
