गोरखपुर
गोरखपुर विश्वविद्यालय : पत्रकारिता के छात्रों का धरना जारी, सुविधाओं की कमी पर फूटा गुस्सा
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों का धरना आज भी जारी रहा। छात्रों का आरोप है कि विभाग में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है। एक छात्रा ने कहा कि विभाग के वाशरूम की बदतर स्थिति के कारण उसे इंफेक्शन तक हो गया, जिसके बाद छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया।
छात्रों का कहना है कि लंबे समय से विभाग में बेसिक सुविधाएँ—जैसे साफ वाशरूम, पीने के पानी की व्यवस्था, क्लासरूम की बेहतर स्थिति और आवश्यक उपकरण—उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया।
शुक्रवार रात से ही छात्र विभाग परिसर में बैठे रहे और पूरी रात धरना जारी रखा। छात्रों का आरोप है कि पत्रकारिता जैसे व्यावहारिक विषय के लिए जरूरी मीडिया लैब, कैमरा, रिकॉर्डिंग उपकरण और अन्य संसाधनों की कमी के चलते उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
धरने पर बैठे छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करता और विभाग की सुविधाओं में सुधार सुनिश्चित नहीं करता, आंदोलन जारी रहेगा।
दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों की समस्याओं पर संज्ञान लिया जा रहा है और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हालांकि छात्रों ने इसे सिर्फ आश्वासन बताकर स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
फिलहाल, पत्रकारिता विभाग में छात्रों का बैठा धरना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है, और छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।
