वायरल
लखनऊ में इंडो–यूएस बिज़नेस समिट 2025 सम्पन्न, निवेश बढ़ाने पर गहन मंथन
लखनऊ के होटल हॉलीडे इन में इंडो–यूएस बिज़नेस समिट 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें भारत और अमेरिका के उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने आर्थिक सहयोग को नई दिशा देने पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में उद्योग, निवेश, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि, पशुपालन और स्वास्थ्य क्षेत्रों में नए अवसरों और चुनौतियों को सामने रखते हुए नीति–स्तर पर मजबूत साझेदारी बनाने पर जोर दिया गया।
उद्घाटन सत्र के बाद “इंडस्ट्री एंड इन्वेस्टमेंट”, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव”, “स्टेट कैपिटल रीजन की घोषणा”, “ग्लोबल मार्केट में उत्तर प्रदेश की भूमिका” तथा “एनिमल हसबेंड्री, डेयरी डेवलपमेंट, लीगल सर्विसेज और हेल्थकेयर” जैसे विषयों पर कई तकनीकी सत्र आयोजित हुए। विशेषज्ञों ने प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के साथ बिज़नेस–फ्रेंडली माहौल को और मजबूत करने पर अपने सुझाव रखे।
समिट में बड़ी संख्या में उद्योगपति, निवेशक, स्टार्टअप प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी शामिल हुए। दिनभर चले विभिन्न सत्रों के बाद नेटवर्किंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से भारतीय और अमेरिकी उद्योग जगत के बीच नई साझेदारियाँ विकसित करने की संभावनाओं को और ज्यादा गति मिली। समिट का समापन डिनर के साथ हुआ।
