Connect with us

वायरल

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने किया द्वाबा महोत्सव का  शुभारंभ

Published

on

संतकबीरनगर। कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उ.प्र. शासन डॉ. संजय निषाद ने द्वाबा महोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि द्वाबा क्षेत्र की संस्कृति, सभ्यता और संस्कार को संरक्षित करने का बड़ा माध्यम है। ऐसे आयोजनों से क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।

डॉ. संजय निषाद ने कहा कि सरयू और कुआनो की इस पवित्र सरजमी की महत्ता ऐतिहासिक है। यह महोत्सव इस उर्बारा धरा की अनमोल धरोहरों को ऐतिहासिक मुकाम तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक वे प्रदेश की सत्ता के अंग रहेंगे द्वाबा महोत्सव नीलमणि के नेतृत्व में संचालित होता रहेगा।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवम् राजस्व जय प्रकाश ने कहा कि द्वाबा महोत्सव के द्वितीय संस्करण के यादगार आयोजन के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि के संघर्ष को कैबिनेट मंत्री एवम् पूर्व सांसद ने ताकत दिया। ऐसे में यह आयोजन द्वाबा क्षेत्र वासियों के लिए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि की तरफ से सौगात है।

Advertisement

चेयरमैन रिंकू मणि ने सभी अतिथियों का गुलदस्तों से स्वागत किया। चेयरमैन प्रतिनिधि एवम् पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने कहा कि द्वाबा के सार्भौमिक इतिहास को संरक्षित करने और विधान सभा क्षेत्र की आवाम के सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए जिस भी स्तर पर संघर्ष करना होगा करूंगा।

इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रवीण निषाद, पूर्व प्रमुख हैसर प्रिंस अगम सिंह, एसडीएम सुनील कुमार, सीओ प्रियम शेखर पांडेय, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार हरे राम यादव, जिला सूचना अधिकारी गणेश पांडेय, अशोक यादव, अनुभव शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page