वायरल
“पीड़िताओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों का संरक्षण हो सुनिश्चित” : अपर जिला जज
देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज मनोज कुमार तिवारी ने वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश धनेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर पीड़िताओं की सुरक्षा व अधिकारों की स्थिति जानने के लिए किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज तिवारी ने निर्देश दिया कि सेंटर में रह रही पीड़िताओं की सुरक्षा, देखभाल और उनके कानूनी अधिकारों का पूर्ण संरक्षण सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने समाज से भी अपील की कि वे पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति संवेदनशील रहें।
तत्पश्चात उन्होंने केंद्र पर मौजूद पीड़िताओं से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, उनके हालात और समस्याओं को जाना तथा उनके कानूनी अधिकारों और उपलब्ध सहायता सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुधार और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।
