गोरखपुर
आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पंखे से फांसी लगाकर दी जान
गोरखपुर। जिले के सहजनवां क्षेत्र के गीडा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खरैला में बीती रात एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुजीत कुमार सिंह (26 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम पंचायत खरैला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीती रात जब उसकी मां गांव में हो रहे शिव चर्चा कार्यक्रम में गई थीं, उस दौरान सुजीत घर पर अकेला था। इसी बीच उसने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घर लौटने पर जब मां ने बेटे को फंदे से लटकता देखा तो वह जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल गीडा थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि सुजीत अपनी सौतेली मां उन्नति देवी (62 वर्ष) के साथ रहते थे और ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाकर जीवन-यापन करते थे। हाल के दिनों में वह आर्थिक तंगी से काफी परेशान थे, जिसके चलते संभवतः उन्होंने यह कदम उठाया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पड़ोसी और रिश्तेदार सभी मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
