Connect with us

गाजीपुर

स्कूल जाते समय छात्र रहस्यमय ढंग से लापता

Published

on

24 घंटे बाद भी सुराग नहीं, परिजनों में कोहराम

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब राजभर बस्ती का रहने वाला कक्षा 6 का छात्र विकास राजभर रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह रोज की तरह स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन न तो स्कूल पहुंचा और न ही घर लौटा।

गायब हुआ छात्र विकास अपने ननिहाल धर्मागतपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसके नाना जीवधान राजभर ने बताया कि बच्चा सुबह भोजन कर स्कूल के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने स्कूल जाकर जानकारी ली। वहाँ से पता चला कि विकास उस दिन स्कूल पहुंचा ही नहीं था।

सूचना मिलते ही उसके पिता मूरत राजभर, जो मूल रूप से धनेशपुर ग्रामसभा के निवासी और पेशे से किसान हैं, तुरंत धर्मागतपुर पहुंचे और आसपास के इलाकों में बेटे की खोजबीन शुरू की। परिजनों का कहना है कि विकास न तो किसी बात से नाराज़ था और न ही घर से जाने की कोई वजह थी।

रातभर परिजनों ने रिश्तेदारों और गांव में तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अंततः देर रात दुल्लहपुर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि मामला अपहरण या किसी के बहकावे में आने जैसा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे की मां, पिता, नाना-नानी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी विकास की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page