गोरखपुर
गोरखपुर में दो थानों के थानाध्यक्ष बदले, खजनी और झंगहा में नई तैनाती
गोरखपुर। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पुलिस व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से थानाध्यक्ष स्तर पर फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर खजनी और झंगहा थाने के प्रभारी निरीक्षकों का तबादला कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नए आदेश के अनुसार, जयंत कुमार सिंह को खजनी थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वे अपने अनुभव और कार्यकुशलता के लिए जाने जाते हैं। वहीं, अनूप सिंह, जो पहले खजनी थाने में प्रभारी रहे हैं, को अब झंगहा थाना का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
पुलिस विभाग के अनुसार, यह बदलाव प्रशासनिक आवश्यकता और बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस अदला-बदली से थाना क्षेत्रों में पुलिस कार्यवाही और जनसुनवाई की गति में सुधार आएगा।
एसएसपी ने निर्देश दिया है कि नए प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दें।
