गोरखपुर
छुट्टी पर घर लौट रहे सिपाही की मौत
गोरखपुर। बुधवार को मानीराम रेलवे स्टेशन पर उस समय मातम पसर गया जब छुट्टी पर घर लौट रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही की ट्रेन से उतरते समय दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिपाही आनंद कुमार ट्रेन से उतरते वक्त अचानक फिसल गए और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया।
मृतक सिपाही की पहचान गोरखपुर जनपद के मानीराम क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर, टोला बरगदही निवासी आनंद कुमार के रूप में हुई है। आनंद कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर सिद्धार्थनगर जनपद में तैनात थे। बताया जा रहा है कि वे कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहे थे। मानीराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर वे उतरने लगे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गिर पड़े। देखते ही देखते ट्रेन के नीचे आने से उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट है कि ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से दुर्घटना हुई।
सिपाही आनंद कुमार की असमय मौत से पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है। साथ ही उनके पैतृक गांव में गम का माहौल है। घर पर जैसे ही यह सूचना पहुंची, बूढ़े माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और गांव के हर कोने में शोक व्याप्त है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आनंद कुमार बेहद सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति थे। छुट्टियों में जब भी घर आते थे तो सबके साथ आत्मीयता से मिलते थे। उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन की ओर से शव का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ कराने की तैयारी की जा रही है।
