गाजीपुर
गोबर रखने के विवाद में कुल्हाड़ी से हमला, युवक घायल
गाजीपुर। जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के नकटीकोल गांव की अनूसूचित बस्ती में सोमवार की सुबह गोबर रखने के मामूली विवाद को लेकर बस्ती के ही दो पटीदारों में मारपीट के दौरान एक पक्ष के कुल्हाड़ी से हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गंभीर रूप घायल युवक सुभाष राम (40 वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद भेजवाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
इस सम्बन्ध में मच्छटी चौकी प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि खाली जमीन पर गोबर रखने के मामूली विवाद के बाद दोनों पट्टीदारों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक की पत्नी नीलम की तहरीर पर दूसरे पक्ष के रोशन राम सहित कुल सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। मारपीट की घटना में घायल अन्य लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
