गोरखपुर
मानव जन जागरूकता एवं जन कल्याण समिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर हुआ मंथन
गोरखपुर। मानव जन जागरूकता एवं जन कल्याण समिति की एक आवश्यक बैठक गैलेक्सी मॉल, असुरन चौक स्थित कार्यालय में की गई। बैठक में समिति के आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष राज नारायण ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गरीबों एवं असहायों में कंबल वितरण, भोजन वितरण जैसे कार्यक्रमों का होना सुनिश्चित है। यह सभी कार्यक्रम आपसी सहयोग एवं कुछ विशेष समाजसेवियों के प्रयास से किए जाते हैं।

बैठक का संचालन करते हुए महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में कई गरीबों को घर न होने के कारण खुले आसमान के नीचे सोना पड़ता है तथा भोजन के लिए दूसरों पर ही आश्रित रहना पड़ता है। ऐसे में हमारी संस्था रात में घूमकर विष्णु मंदिर, रेलवे एवं बस स्टेशन, काली मंदिर गोलघर आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाकर वास्तविक गरीबों एवं असहायों की पहचान कर उन्हें गर्म कपड़े, खाने का भोजन आदि की व्यवस्था करके राहत पहुंचाती है।
ऐसे समाजसेवा के कार्य में प्रमुख रूप से अवकाशप्राप्त बैंक अधिकारी गौतम सिंह, पूर्व उप जिलाधिकारी राम अजोर चौरसिया, डॉ. अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश मिश्र एवं मानवाधिकार से दयानंद जायसवाल जैसे कई समाजसेवियों का विशेष योगदान रहता है।
बैठक में मुख्य रूप से रंजीत शर्मा, माधुरी चौहान, विमला जायसवाल, दयानंद जायसवाल, राज नारायण, विकास कुमार श्रीवास्तव, दुर्गेश मिश्र आदि उपस्थित थे।
