गोरखपुर
गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, त्योहारों में यात्रियों की बढ़ी सुविधा
जानें पूरा रूट और समय
गोरखपुर। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सिर्फ एक फेरे के लिए चलाई जाएगी ताकि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, स्पेशल ट्रेन संख्या 04021 गोरखपुर–नई दिल्ली पूजा स्पेशल गोरखपुर से सुबह 07:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी क्रम में वापसी यात्रा के लिए 04022 नई दिल्ली–गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिल्ली से रात 08:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन गोरखपुर पहुंचेगी।
रेलवे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में स्लीपर, एसी-3 टियर, एसी-2 टियर कोच की व्यवस्था की गई है। टिकट ऑनलाइन और स्टेशन काउंटर दोनों माध्यमों से बुक किए जा सकते हैं।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह ट्रेन त्योहारों के दौरान गोरखपुर और आसपास के जिलों से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत साबित होगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय से स्टेशन पहुंचे और टिकट की पुष्टि पहले से कर लें।
