गाजीपुर
अनियंत्रित बस ईंट की दीवार से टकराई, यात्री बाल-बाल बचे
नंदगंज (गाजीपुर)। वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर थाना क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे गाजीपुर से वाराणसी जा रही मित्री निजी बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे ईट दिवाल जा भिड़ी। संयोग अच्छा रहा कि बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बचे।
मिली जानकारी के मुताबिक, यात्री बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो जाने बस अनियंत्रित हो गयी। इसके बाद सभी यात्री दूसरे बस से वाराणसी चले गए। सकुशल बचे यात्रियों ने ईश्वर को लाख लाख धन्यवाद दे रहें थे।
Continue Reading
