वायरल
हरैया पुलिस और सेवा समर्पण भाव ने मिलकर खोई महिला को परिवार से मिलवाया
बस्ती। जिले के हरैया थाना क्षेत्र में एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई। पिछले दो दिनों से अपने परिजनों से बिछड़ी दिव्यांग व अर्धविक्षिप्त महिला को आखिरकार उसका परिवार मिल गया। महिला ने जैसे ही अपने परिजनों को देखा, खुशी और भावनाओं से फूट-फूटकर रो पड़ी।
जानकारी के अनुसार, गोंडा जनपद के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के धनौली गांव निवासी कर्ताराम अपनी पुत्री करिश्मा व पत्नी उषा देवी के साथ अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए थे। इसी दौरान मेले में मानसिक रूप से विक्षिप्त उषा देवी परिजनों से बिछड़ गईं और भटकते हुए हरैया थाना क्षेत्र के अटवा उपाध्याय गांव पहुंच गईं।
गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हरैया पुलिस ने महिला को थाने लाकर देखभाल शुरू की। इसी बीच सामाजिक संस्था सेवा समर्पण भाव परिवार के सेवादार दिलीप पाण्डेय और उमंग पाण्डेय को जानकारी मिली। दोनों ने थाने पहुंचकर महिला का रेस्क्यू किया और काफी खोजबीन के बाद सोशल मीडिया की मदद से उसके परिजनों का पता लगा लिया।
महिला के परिजन हरैया पहुंचे तो उन्हें देखकर उषा देवी भावुक हो गईं। परिजनों ने बताया कि उनके पास घर लौटने के लिए किराए तक के पैसे नहीं थे। इस पर संस्था की ओर से उन्हें एक हजार रुपये नकद और महिला के लिए दो जोड़ी कपड़ों की व्यवस्था कराई गई।
इस मानवता भरे कार्य में हरैया कोतवाली के एसएचओ तहसीलदार सिंह का भी विशेष सहयोग रहा। अंततः महिला को पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षित रूप से परिजनों को सौंप दिया गया।
