Connect with us

वाराणसी

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों संग की बैठक

Published

on

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। शाम पांच बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उनके स्वागत के लिए प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी. राम, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य प्रशासनिक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

स्वागत के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू स्थित बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। मार्ग में कई स्थानों पर स्थानीय लोग, पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पीएम मोदी का अभिवादन करते दिखे। रास्‍ते में लोगों ने पोस्टर, बैनर और पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया।

शाम 7 बजे बरेका गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्री तथा स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश सहित पूर्वांचल के विकास कार्यों पर चर्चा की गई।

शैक्षणिक और सामाजिक कार्यक्रमों के तहत पीएम मोदी शनिवार सुबह 8: 15 बजे बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वह अपने संसदीय क्षेत्र से वर्चुअली लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को जनता की सेवा के लिए समर्पित करेंगे।

Advertisement

प्रधानमंत्री बनारस में कुछ स्कूली बच्चों से संवाद करेंगे और लगभग तीन हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सुबह साढ़े नौ बजे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना होंगे।

काशी आगमन पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट



बता दें कि, कार्यकर्ता दोपहर 3 बजे से ही भारतीय जनता पार्टी के झंडे लेकर जुलूस के रूप में अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर एकत्र होने लगे। कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश देखने योग्य था, वहीं स्थानीय नागरिकों में भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए जबरदस्त उत्साह देखा गया।

प्रधानमंत्री का काफिला निर्धारित स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा करते हुए ‘हर हर महादेव, भारत माता की जय, मोदी मोदी’ के नारों से मार्ग गूंजित कर दिया। पूरी सड़क गुलाब की पंखुड़ियों से पट गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

Advertisement

प्रधानमंत्री के आगमन मार्ग के प्रमुख चौराहों को भाजपा के झंडों से सजाया गया था। उनके मार्ग पर बैनर और होर्डिंग भी लगाए गए थे। वाराणसी के आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपने सांसद का स्वागत कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। प्रधानमंत्री मोदी भी इस भव्य स्वागत से प्रसन्न दिखाई दिए।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं में संत अतुलानंद स्कूल के पास विवेक पांडे, अतुल सिंह, दिलीप चौहान, अवधेश राय, चंद्रशेखर उपाध्याय, मधुकर चित्रांश, संजय कुमार, जेपी सिंह, रंनंजय सिंह, वंदना श्रीवास्तव, श्वेता, नेहा चौबे, शांति सिंह, शैलेंद्र सिंह, मनोज जायसवाल, विशाल सिंह, ज्ञानेश्वर सोनकर, अजीत सिंह, संदीप रघुवंशी, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र दुबे, वीरेंद्र गुप्ता, सूरज राजभर, अशोक मौर्य, बलराम कनौजिया, रोहित मिश्रा, कुसुम सिंह पटेल, अरुण सिंह, रोहित मिश्रा उपस्थित रहे।

तो वहीं, जेपी मेहता कॉलेज के पास आलोक श्रीवास्तव, नरसिंह दास, आत्मा विश्वेश्वर, बिना यादव, पूजा गुप्ता, अशोक यादव, तारकेश्वर गुप्ता, राजीव सिंह डब्बू, बबलू सेठ, पंकज चतुर्वेदी, नलिनी मिश्रा, संदीप चौरसिया, विशाल सेठ, अमित सोनी, गोपाल जी गुप्ता, योगेश सिंह पिंकू, राजेश कुशवाहा, मुकेश गुप्ता, कनक लता मिश्रा उपस्थित रहे।

Advertisement

इसके अलावा, बरेका पीसीएफ गोदाम के पास अशोक पटेल, राजीव सिंह, राजेश कुशवाहा, मनोज सोनकर, जितेंद्र पटेल, अनुराग शर्मा, प्रिंस द्विवेदी, शालिनी, राजकुमार सिंह, रितेश पांडे, अनिरुद्ध कनौजिया, सोमनाथ मौर्य, मदन मोहन तिवारी, अमित सिंह, अतुल पांडे, अजय गुप्ता, योगेश वर्मा, प्रीति सिंह, राकेश जायसवाल, अनिल उपाध्याय, प्रमील पांडेय, अशोक कुमार पांडेय उपस्थित रहे।



Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page