गोरखपुर
ब्लॉक प्रमुख ने किया हरिवंश सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ
गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र में गुरुवार को हरिवंश सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ने किया। प्रतियोगिता में कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो अगले कई दिनों तक मैदान पर अपना कौशल दिखाएंगी।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
पहले दिन हुए मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अगले सप्ताह खेला जाएगा, जिसके विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
Continue Reading
