वाराणसी
कच्चा बाबा तालाब में कछुए और मछलियों की मौत
वाराणसी। जिले के चिरईगांव विकास खंड क्षेत्र के जाल्हूपुर स्थित प्रसिद्ध संत श्री कच्चा बाबा तालाब में पिछले दो दिनों के भीतर एक कछुए सहित 12 मछलियों की रहस्यमय मौत ने स्थानीय श्रद्धालुओं को चिंतित कर दिया है। धार्मिक आस्था का केंद्र माने जाने वाले इस तालाब में जलीय जीवों की इस तरह की मौत ने पर्यावरण संतुलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुजारी मिथिलेश दीक्षित, शिंकू गुरु और जितेंद्र यादव ने बताया कि तालाब में वर्षभर पर्याप्त जल रहता है, फिर भी इतने जीवों की मौत होना असामान्य है। घटना की सूचना मिलने पर मत्स्य विभाग के अधिकारी राजेंद्र मौके पर पहुंचे और पानी की गुणवत्ता सहित अन्य पहलुओं की जांच की।
जांच के दौरान पाया गया कि तालाब में मछलियों की संख्या अत्यधिक बढ़ चुकी है, जिससे पानी में घुली ऑक्सीजन (Dissolved Oxygen) की मात्रा में भारी कमी आ गई। यही ऑक्सीजन की कमी मछलियों और कछुए की मौत की मुख्य वजह बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि धार्मिक कारणों से तालाब की मछलियों को कोई नहीं पकड़ता या निकालता, जिसके चलते उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे जलीय पारिस्थितिकी पर दबाव पड़ रहा है।
मत्स्य विभाग ने तालाब में ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
