गोरखपुर
रामगढ़ताल में रोइंग खिलाड़ियों पर मछुआरों का हमला, चार खिलाड़ी घायल
गोरखपुर के प्रसिद्ध रामगढ़ताल स्थित वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुबह अभ्यास कर रहे यूपी जूनियर रोइंग टीम के खिलाड़ियों पर कुछ मछुआरों ने अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी प्रवीण, हरिनाथ, दीपक और शांतनु रोज की तरह नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे। तभी नाव से पहुंचे दो मछुआरों ने आपत्तिजनक भाषा में गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते डंडों से हमला कर दिया।

हमले में चारों खिलाड़ी घायल हो गए और कई रोइंग बोट एवं उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। कोच विकास पाल और अशोक कुमार ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल खिलाड़ियों को प्राथमिक उपचार दिलाया और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
घटना के बाद से खिलाड़ियों में भय और आक्रोश का माहौल है। प्रशिक्षण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। खेलप्रेमियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में तैयार रामगढ़ताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
