वाराणसी
काशी की देव दीपावली के कायल हुए प्रधानमंत्री, सीएम योगी ने किया दीप प्रज्वलित; तस्वीरों में देखें अलौकिक नज़ारा
वाराणसी। देव दीपावली के पावन अवसर पर काशी सचमुच सोने की तरह चमक उठी। अपने संसदीय क्षेत्र काशी की इस सुंदरता की झलक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त करते हुए देव दीपावली पर्व का गुणगान किया। भले ही प्रधानमंत्री इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सके लेकिन काशी की देव दीपावली का अद्भुत दृश्य देखकर वह कायल हो गए जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त किया। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अनगिनत दीपों की रौशनी में गंगा तट का अर्धचंद्राकार स्वरूप अद्भुत आभा बिखेर रहा था।

मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य और मेयर अशोक तिवारी ने भी दीप जलाकर मां गंगा को नमन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री क्रूज पर सवार होकर घाटों पर सजी देव दीपावली की भव्यता का अवलोकन किया और जनता व पर्यटकों का अभिवादन किया।
तस्वीरों में देखें काशी की देव दीपावली का अलौकिक नज़ारा




84 घाटों पर गूंजा ‘हर हर गंगे’
वाराणसी के सभी 84 घाट लाखों दीपों से जगमगा उठे। इस वर्ष 15 लाख दीपों का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जनसहभागिता से यह संख्या बढ़कर लगभग 25 लाख तक पहुंच गई। इनमें एक लाख पर्यावरण हितैषी दीप थे, जो गोबर से बनाए गए थे। पूरा नगर एक सुनहरी माला की तरह दमक उठा।




दशाश्वमेध घाट पर ‘अमर जवान ज्योति’ से दी श्रद्धांजलि
धर्म और राष्ट्रभक्ति का संगम दशाश्वमेध घाट पर देखने को मिला, जहां अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति स्थापित की गई। इस दौरान कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को नमन किया गया। इस बार का देव दीपावली महोत्सव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित किया गया, जिसमें देश की वीर माताओं को सम्मानित किया गया।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में देव दीपावली 2025 की अलौकिक छटा
चेतसिंह घाट पर थ्रीडी ‘काशी कथा’ ने मोहा मन


चेतसिंह घाट पर परंपरा और तकनीक का अनोखा संगम देखने को मिला। यहां ‘काशी कथा’ नामक 25 मिनट का थ्रीडी प्रोजेक्शन शो आयोजित किया गया, जिसमें भगवान शिव-पार्वती विवाह, भगवान बुद्ध के उपदेश, कबीर-दास और तुलसीदास की भक्ति परंपरा, तथा महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा बीएचयू की स्थापना तक की झलक प्रस्तुत की गई।


गंगा पार ग्रीन क्रैकर्स शो ने बांधा समां


गंगा पार की रेत पर आयोजित सिंक्रोनाइज ग्रीन क्रैकर्स शो ने दर्शकों का दिल जीत लिया। संगीत की धुनों पर चल रही आतिशबाजी जब गंगा की लहरों में प्रतिबिंबित हुई, तो दृश्य अत्यंत दिव्य और मनमोहक बन गया।
