गोरखपुर
पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज
गोरखपुर। जिले के चौरीचौरा क्षेत्र में एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आरोपी ने जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, घटना बीते दिनों की बताई जा रही है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे किसी बहाने बुलाया और जबरन गलत काम करने की कोशिश की। किसी तरह उसने खुद को बचाया और थाने पहुंचकर पूरी जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और न्याय की मांग की जा रही।
Continue Reading
