गोरखपुर
किसानों ने शुरू की गेहूं की बुआई
बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के बाद चर गांवा क्षेत्र में फिर जगी उम्मीद
गोरखपुर। बेमौसम बारिश से खेतों में हुई तबाही के बाद अब किसानों ने फिर से हिम्मत जुटाई है। चरगांवा क्षेत्र के किसानों ने खाली पड़े खेतों में गेहूं की बुआई शुरू कर दी है। बारिश से पहले जहां कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं, वहीं अब खेतों में नई हरियाली की आस दिखाई देने लगी है।
बारिश का पानी खेतों में नमी लेकर आया है, जिससे बुआई के लिए यह समय उपयुक्त माना जा रहा है। किसानों का कहना है कि वे नुकसान की भरपाई के लिए जल्द बुआई कर रहे हैं ताकि उत्पादन में कोई कमी न रहे। स्थानीय कृषि विशेषज्ञों ने भी समय पर बुआई को आवश्यक बताया है, जिससे फसल की गुणवत्ता बेहतर बनी रह सके।
किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश से खरीफ की फसल को बड़ा नुकसान हुआ था, लेकिन अब रबी की तैयारी ने उम्मीद जगा दी है। खेतों की जुताई और बीज बोने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कई जगहों पर ट्रैक्टरों की आवाज़ और किसानों की मेहनत से खेत फिर जीवन पा रहे हैं।
कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि बुआई के बाद उचित सिंचाई और कीट नियंत्रण पर ध्यान दें, ताकि नमी अधिक होने से बीज सड़ने जैसी समस्या न हो। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है, जिससे बुआई की प्रक्रिया पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा।
खेती की नई शुरुआत के साथ किसानों के चेहरों पर उम्मीद की चमक लौट आई है। अब सबकी नजरें अच्छी पैदावार और समय पर मौसम के सहयोग पर टिकी हैं।
