वाराणसी
दालमंडी के 165 भवनों पर निगम का दो करोड़ से अधिक बकाया
14 भवन स्वामियों को भेजा गया नोटिस
वाराणसी। नगर निगम ने दालमंडी क्षेत्र में बकायेदार भवन स्वामियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत 14 और भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। कुल मिलाकर इस क्षेत्र के 165 भवनों पर लगभग 2.14 करोड़ रुपये का कर बकाया है।
पूर्व में नगर निगम ने Dalmandi चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले 151 भवनों को डिमांड नोटिस चस्पा किया था। अब नये नोटिस जारी कर स्वामियों को कर भुगतान के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। इन संपत्तियों पर गृहकर, सीवर कर और जलकर मिलाकर करीब 1.78 करोड़ रुपये बकाया हैं। तय समय सीमा में कर न चुकाने पर कुर्की कार्रवाई के साथ सीवर और पेयजल कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है।
इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मिर्जा अच्छू कटरा स्थित एक भवन की नाप-जोख कर लाल निशान लगाया। चौक थाने में खुले कैंप कार्यालय में इस दौरान लोगों की आवाजाही बनी रही। अधिकारियों के अनुसार, देव दीपावली के बाद भवनों की रजिस्ट्री पूर्ण कराकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम का कहना है कि बकायेदारों से वसूली में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। साफ चेतावनी दी गई है कि यदि बकाया भुगतान शीघ्र नहीं हुआ, तो संबंधित संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।
