वाराणसी
वाराणसी के लोको पायलट की छत्तीसगढ़ रेल हादसे में मौत
वाराणसी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे में वाराणसी निवासी लोको पायलट विद्यासागर की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में कुल 10 यात्रियों की मौत और 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, जयरामनगर और गोतरा स्टेशन के बीच चल रही गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल पैसेंजर (68733) की इंजन मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इंजन का आगे का हिस्सा मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया और लोको पायलट विद्यासागर की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ मौजूद महिला लोको पायलट रश्मि राज ने दुर्घटना से ठीक पहले कूदकर अपनी जान बचा ली। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम फेल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। दुर्घटना के बाद राहत-बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा।
लोको पायलट विद्यासागर का शव इंजन में फंसा हुआ था, जिसे कटर की सहायता से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और राज्य सरकार ने 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख, जबकि सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से घायलों के लिए 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता का भी ऐलान किया गया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे को अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
